Home Kheti Kisani Krishi Vyapar Purchase Of Summer Moong And Urad Will Continue Till July 31 In Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 31 जुलाई तक चलेगी ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीद

गांव जंक्शन डेस्क, भोपाल Published by: Umashankar Mishra Updated Fri, 05 Jul 2024 09:09 AM IST
सार

मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की सरकारी खरीद 24 जून से शुरू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और उड़द की खरीद 31 जुलाई तक जारी रहेगी। 

एमपी में एमएसपी पर मूंग और उड़द खरीद जारी।
एमपी में एमएसपी पर मूंग और उड़द खरीद जारी। - फोटो : गांव जंक्शन

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश में मूंग की खरीद 32 जिलों में और उड़द की खरीद 10 जिलों में की जाएगी। खरीद केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं। इस संबंध में, अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्य प्रदेश ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 

कितना समर्थन मूल्य
भारत सरकार ने पिछले दिनों विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मूंग और उड़द का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी। सरकार ने मूंग पर 8558 प्रति क्विंटल और उड़द पर 6950 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है। इसी मूल्य पर खरीद केंद्रों पर किसानों से खरीद की जाएगी। 

खुले बाजार में अधिक कीमतें 
कारबारियों की मानें तो उड़द की खरीद में सरकारी एजेंसियों को कोई खास सफलता मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इसका खुले बाजार में भाव सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक है। जिन इलाकों में मूंग का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है, वहां इसकी सरकारी खरीद हो सकती है। 

इन जिलों में मूंग की खरीद 
मूंग की खरीद नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, भर, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर और बालाघाट जिले में की जाएगी। इसी प्रकार, उड़द की खरीद जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी और बालाघाट में की जाएगी। 

सप्ताह में पांच दिन हो रही खरीद 
खरीद केंद्रों पर सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खरीद की जाएगी। खरीद केंद्रों पर शाम 6 बजे तक तौल पर्ची जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं तौली जा सकी, उनकी उपज शनिवार को तौली जाएगी।