Home Apna Paisa Finance Axis Bank Will Provide More Loans To Small Farmers Rural Families Women And Low Income Earners

वित्त: छोटे किसानों, ग्रामीण परिवारों, महिलाओं और कम आय वालों के लिए ज्यादा कर्ज देगा एक्सिस बैंक

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: Umashankar Mishra Updated Sat, 28 Oct 2023 05:29 PM IST
सार

एक्सिस बैंक छोटे किसानों और कम आय वाले ग्रामीण ग्राहकों के लिए अब छोटे कर्ज की नई सौगात लेकर आ रहा है।  

छोटे कर्ज कम आय के ग्रामीण परिवारों के लिए मददगार हो सकते हैं।
छोटे कर्ज कम आय के ग्रामीण परिवारों के लिए मददगार हो सकते हैं। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हाथ में पैसा हो तो जरूरी काम आसानी से हो सकते हैं। बैंकों से जरूरत के समय मिलने वाले ऋण इस मामले काफी फायदेमंद साबित हुए हैं। 

एक्सिस बैंक इस साल छोटे और सीमांत किसानों के लिए फसल कर्ज और कम आय वाले परिवारों की महिलाओं के लिए सूक्ष्म-वित्त ऋण बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसके साथ ही बैंक छोटे कर्जों को बढ़ाने पर ज्यादा जोर देगा।

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा, बैंक ने गांवों के लिए एक विशिष्ट भारत बैंक इकाई बनाया है। ग्राम-स्तरीय उद्यमियों के साथ साझेदारी की है।

नई दिल्ली में भारत एसएमई 100 पुरस्कार के कार्यक्रम में चौधरी ने कहा, निजी क्षेत्र के बैंकों में हम बहीखाता के हिसाब से एमएसएमई क्षेत्र में दूसरे सबसे बड़े बैंक हैं।

अमिताभ चौधरी ने कहा, हम लगातार डिजिटल बैंकिंग पर जोर दे रहे हैं। हमने पिछले तीन साल में एक ठोस डिजिटल बुनियादी ढांचे पर अपनी प्रक्रियाओं को विकसित किया है।

सितंबर, 2023 तक बैंक का एमएसएमई बहीखाता दो लाख करोड़ रुपये से अधिक है। बैंक का कृषि वरीयता क्षेत्र कर्ज (पीएसएल) लगभग 91,000 करोड़ रुपये है।