Home Apna Paisa L T Finance Gets Usd 125 Mn Loan To Support Msmes Farmers

फाइनेंस : किसानों, महिलाओं और एमएसएमई को समर्थन के लिए एलएंडटी फाइनेंस को 12.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग

गांव जंक्शन डेस्क, नई दिल्ली Published by: Umashankar Mishra Updated Thu, 23 Nov 2023 08:11 PM IST
सार

गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एलएंडटी फाइनेंस को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की फंडिंग के लिए करार हुआ है। ग्रामीण और उप-नगरीय क्षेत्र की महिलाओं एवं किसानों के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों और दोपहिया खरीदारों को उपलब्ध कराया जाएगा ऋण। 

ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा ऋण।
ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा ऋण। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एलएंडटी फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में, विशेष रूप से महिलाओं, किसानों एवं छोटे उद्यमियों को वित्त उपलब्ध कराने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।  

एलएंडटी फाइनेंस के वक्तव्य में कहा गया है कि कम से कम 40 प्रतिशत राशि महिला हितधारकों के लिए आवंटित की जाएगी। जबकि, शेष राशि किसानों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (एमएसएमई) और नए दोपहिया वाहन खरीदने के लिए ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी। 

भारत में पिछड़े राज्यों के ग्रामीण और उप-नगरीय क्षेत्रों में ऋण देने पर ध्यान केंद्रित करके इस परियोजना को रणनीतिक रूप से ग्रामीण विकास मंत्रालय के लक्ष्यों के साथ जोड़ा गया है। सूक्ष्म ऋण, कृषि उपकरण ऋण, दोपहिया वाहन ऋण और एमएसएमई ऋण को मध्यम अवधि में प्रत्याशित मजबूत विकास क्षमता वाले क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है।

एलएंडटी फाइनेंस ने कहा कि फंडिंग में एडीबी से 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का ऋण और अन्य विकास भागीदारों से अतिरिक्त 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के सह-वित्तपोषण को सिंडिकेट करने का समझौता शामिल है।