Home Apna Paisa Small Investment In Mutual Funds Can Give Financial Security For Future

एसआईपी में निवेश: म्यूचुअल फंड में छोटा निवेश, महंगाई को करेगा परास्त

गोपी कृष्ण, वित्तीय सलाहकार Published by: Shailesh Arora Updated Fri, 22 Sep 2023 07:50 PM IST
सार

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बचत करने का एक अच्छा विकल्प है जो की सिर्फ 100 रुपये प्रति माह जैसी छोटी रकम से भी शुरु की जा सकती है। जैसे बैंक में आवर्ती जमा खाता खोला जाता है उसी तरह से म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की शुरुआत कर सकते हैं। 

निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की परामर्श जरूरी है।
निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की परामर्श जरूरी है। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भविष्य के लिए बचत करना सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है। सभी लोग अपनी आमदनी और आवश्यकता के अनुसार अनुभव के आधार पर निवेश करते रहते हैं। बचत के लिए मध्यम वर्गीय परिवार या जो ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है वह ज्यादातर बैंक में बचत खाता खुलवाने, एफडी कराने या फिर जीवन बीमा की पॉलिसी लेने जैसे विकल्प चुनते हैं। परंतु महंगाई हमारे पैसे की वैल्यू को कम करती रहती है।

जब भी आप बचत के लिए निवेश करें तब यह आवश्यक है कि महंगाई का भी ध्यान रखा जाए। महंगाई यह कि जो मेरा काम आज 100 रुपये में हो रहा है, वही काम 5 साल बाद 125 या 140 में होगा।इसके लिए ऐसी जगह पर निवेश चाहिए जो महंगाई से ज्यादा प्रतिफल दे सकें।

100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं एसआईपी
इसके लिए म्युचुअल फंड में भी निवेश किया जा सकता है। इसमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बचत करने का एक अच्छा विकल्प है जो कि सिर्फ 100 रुपये प्रति माह जैसी छोटी रकम से भी शुरु किया जा सकता है। जैसे बैंक में आवर्ती जमा खाता खोला जाता है, उसी तरह से म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरु किया जा सकता है।

इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना आवश्यक है जिससे कि आप अपनी SIP शुरू कर सकते हैं। पिछले जो रिटर्न म्युचुअल फंड्स ने दिए हैं 15 साल या इससे अधिक समय में लगभग 15 परसेंट के ऊपर हर एक म्युचुअल फंड ने दिया है। इस तरह यह महंगाई को भी परास्त करता है। अतः इसमें निवेश अपने भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाए तो अच्छा रहेगा।

घर बैठे ऑनलाइन शुरू करने का भी विकल्प
SIP को आप ऑनलाइन या किसी बैंक के द्वारा भी शुरू कर सकते हैं। किसी वित्तीय सलाहकार से जानकारी ली जा सकती है। वह आपकी सहायता कर सकता है। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी धनराशि एवं दिनांक चुन सकते हैं, जिसमें रकम आपके बैंक खाते से निकल करके म्युचुअल फंड कंपनी के फंड्स में जमा होती रहती है। इसमें आपको बाजार के उतार-चढ़ाव का भी फायदा मिलता रहता है। अतः बचत के लिए यह एक अच्छा एवं आसान माध्यम है।

(डिस्कलेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श कर लें।)