Home Baat Pate Ki Apna Paisa Haryana Farmers Will Be Able To Spray Urea In The Fields Using Drones Register On This Portal Soon

हरियाणा: ड्रोन से खेतों में यूरिया का छिड़काव करा सकेंगे किसान, इस पोर्टल पर जल्द कराएं पंजीकरण

गांव जंक्शन डेस्क, हरियाणा Published by: Shailesh Arora Updated Sat, 20 Jan 2024 07:23 PM IST
सार

हरियाणा सरकार खेतों में यूरिया का छिड़काव करने के लिए किसानों को ड्रोन सुविधा उपलब्ध कराएगी। सुविधा का लाभ लेने के लिए किसान को सबसे पहले मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इस सुविधा के लिए किसानों से मामूली शुल्क लिया जाएगा। यह सुविधा किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी।

ड्रोन से यूरिया के छिड़काव के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है
ड्रोन से यूरिया के छिड़काव के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है - फोटो : गांव जंक्शन (प्रतिकात्मक)

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुविधा प्रत्येक किसान के खेत तक पहुंचनी चाहिए। किसान को किसी प्रकार की समस्या न हो। नैनो यूरिया छिड़काव करने के लिए महिलाओं को ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

इस पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
सुविधा का लाभ लेने के लिए किसान को अपने मोबाइल या किसी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के समय ही उसे नैनो यूरिया के लिए आवेदन करना होगा। इस सुविधा के लिए निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन आवेदन के साथ ही जमा किया जाएगा।

प्रति एकड़ 100 रुपये का खर्च, ड्रोन निशुल्क
किसान हित को ध्यान में रखते हुए सुविधा शुल्क काफी कम रखा गया है। किसान को प्रति एकड़ मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा। मतलब यदि कोई किसान तीन एकड़ भूमि पर नैनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव कराता है तो उसे मात्र 300 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। ड्रोन कृषि विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

अधिकारियों को किसानों के बीच जाने के निर्देश
वर्तमान में किसान सरसों औरा गेहूं में यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों के बीच जाकर उन्हें इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। किसानों को नैनो यूरिया का फायदा, ड्रोन से छिड़काव का लाभ बताएं। गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
ड्रोन से यूरिया का छिड़काव होने पर किसानों को कई फायदे होंगे
ड्रोन से यूरिया का छिड़काव होने पर किसानों को कई फायदे होंगे - फोटो : गांव जंक्शन (प्रतिकात्मक)

ड्रोन से यूरिया छिड़काव से होगा यह फायदा
कृषि विभाग के अधिकारी कहते हैं, ड्रोन से यूरिया का छिड़काव करने पर किसान को कई तरह से फायदा होगा। एक तो छिड़काव करते समय किसान खुद यूरिया की चपेट में नहीं आएगा, उसके दुष्प्रभाव से बचा रहेगा। दूसरा, एक बार में ड्रोन 10 लीटर यूरिया लेकर उड़ान भरेगा। एक ही जगह खड़े रहकर दूर तक इससे यूरिया का छिड़काव किया जा सकेगा। ड्रोन से यूरिया का छिड़काव करने में समय की बचत होगी।

एक दिन में आसानी से 20 से 25 एकड़ में किसान कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव ड्रोन की मदद से कर सकते हैं। खेतों में स्प्रे करते समय जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का डर भी नहीं रहेगा। जब किसान पारंपरिक तरीके से खुद खेत में जाकर यूरिया का छिड़काव करता है तो फसल के टूटने, खराब होने का भी खतरा होता है। लेकिन, ड्रोन का इस्तेमाल करने पर यह डर नहीं रहेगा। ड्रोन से छिड़काव करने पर संतुलित मात्रा में यूरिया फसलों में जाता है। यह फसल के लिए भी अच्छा है।