Home Baat Pate Ki Apna Paisa Now You Will Get More Interest On Fd In These Five Banks New Rates Are Applicable Understand Everything

काम की बात: इन पांच बैंकों में FD पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज, नई दरें लागू, समझें सबकुछ

गांव जंक्शन डेस्क, नोएडा Published by: Himanshu Mishra Updated Wed, 03 Jul 2024 04:34 PM IST
सार

निजी क्षेत्र के पांच बड़े बैंकों ने एफडी पर ब्याज में इजाफा किया है। इनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।

एफडी
एफडी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी के जरिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है। निजी क्षेत्र के पांच बड़े बैंकों ने एफडी पर ब्याज में इजाफा किया है। इनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है। आइए जानते हैं किस बैंक ने कितना ब्याज देने का फैसला लिया है?

 
1. एक्सिस बैंक (Axix Bank): अब तीन करोड़ रुपये के जमा पर 17-18 महीने की अवधि के लिए अपने ग्राहकों को 7.20 फीसदी ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.75 फीसदी है। दो साल की अवधि के एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक सामान्य नागरिकों को एफडी पर तीन से 7.2 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.50 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच है। बैंक एक जुलाई से अपने ग्राहकों को तीन करोड़ रुपये तक की एफडी पर 3.75 से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर सर्वाधिक 8.75 फीसदी है, जो 0.50% ज्यादा है।

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक जुलाई से उसने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव लागू कर दिया है। इसके तहत तीन करोड़ रुपये से कम के जमा पर बैंक अपने ग्राहकों को 15 महीने से दो साल की अवधि के लिए 7.20 फीसदी तक ब्याज देगा। एक साल की अवधि के जमा पर वह 6.7 फीसदी ब्याज दे रहा है। ब्याज की सबसे कम दर 3.50 फीसदी है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.75 फीसदी तक ब्याज देगा।

 
2. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India): बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें 30 जून से लागू हैं। यह वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन की अवधि के लिए जमा पर 7.80 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 7.3 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 

 
3. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank): उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह बैंक 12 महीने के टेन्योर पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस टेन्योर पर सीनियर सिटीजंस को 8.75% ब्याज मिलेगा। वहीं, सामान्य नागरिकों को 12 महीने की FD ब्याज दर 8.25% है।

 
4. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): यहां सीनियर सिटीजंस को 15 से 18 महीने से कम के टेन्योर पर 7.75% ब्याज मिल रहा है। वहीं, सामान्य ग्राहकों को 15 महीने से लेकर 2 साल के टेन्योर की एफडी पर 7.2% ब्याज मिल रहा है।

 
5. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank): यहां 666 दिनों की अवधि की एफडी पर सीनियर सीटीजंस को 7.80% ब्याज मिल रहा है। वहीं, सामान्य नागरिकों को 7.3% की दर से एफडी पर ब्याज मिलेगा।