Home Shikshak Junction Girls Will Study Till 12th In Kasturba Gandhi Schools 88 Lakh Students Got Money For Dresses Shoes And Socks

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 12वीं तक पढ़ेंगी छात्राएं: 88 लाख छात्रों को मिली ड्रेस, जूते मोजे की धनराशि

गांव जंक्शन डेस्क, लखनऊ Published by: Shailesh Arora Updated Sat, 29 Jun 2024 04:23 PM IST
सार

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली लड़कियों के लिए अब 12वीं तक पढ़ाई की राह आसानी होगी। सीएम योगी ने राज्य में उच्चीकृत किए गए 165 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया है। इसके अलावा सीएम योगी ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 88 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के खाते में शनिवार को ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए धनराशि भेजी।

छात्रों को स्कूल बैग, किताबें देते हुए सीएम योगी
छात्रों को स्कूल बैग, किताबें देते हुए सीएम योगी - फोटो : गांव जंक्शन

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अभी तक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध थी। इन विद्यालयों में छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होती है। छात्राएं यहीं रहकर अपनी पढ़ाई करती हैं। उन्हें यहां भोजन, खेल-कूद सभी सुविधाएं मिलती हैं। यहां पढ़ने वाली छात्राओं में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की होती हैं।

कम होगा ग्रामीण छात्राओं का ड्रॉप आउट
लेकिन, अब इन विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है। इससे छात्राओं को 12वीं तक यहीं रहकर पढ़ने की सुविधा मिल जाएगी। फिलहाल राज्य के 165 कस्तूरबा गांधी विद्यालय को उच्चीकृत कर लोकार्पण किया गया है। माना जा रहा है कि इससे छात्राओं के ड्रॉप आउट रेट में भी कमी आएगी।

खाते में भेजे 1200-1200 रुपये
वहीं सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 88 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के खाते में शनिवार को ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए धनराशि भेजी है। सीएम योगी ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक छात्र के हिसाब से अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपये की धनराशि भेजी। इनमें अधिकतर छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

मौके पर ही बांटे बैग और किताबें
सीएम ने कुछ छात्र-छात्राओं को मौके पर ही किताबें, स्कूल बैग भी दिए। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा, हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोई बच्चा स्कूल से वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य के विद्यालय इनोवेशन और रिसर्च के नए सेंटर के रूप में स्थापित हों। 

कक्षा 1 व 2 में अब एनसीईआरटी का सिलेबस
राज्य के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राएं अब एनसीईआरटी का सिलेबस पढ़ेंगे। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस सिलेबस को लागू कर दिया गया है। सीएम योगी ने एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्य पुस्तकों के वितरण अभियान का शुभारंभ किया। 
बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित करते सीएम योगी
बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित करते सीएम योगी - फोटो : गांव जंक्शन
मेधावियों के नाम पर होंगी गांव, मोहल्ले की सड़कें
सीएम योगी ने कार्यक्रम में यूपी, सीबीएसई, आईएससी, संस्कृत बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। साथ ही घोषणा की, कि यह मेधावी छात्र जिस गांव, मोहल्ले के होंगे वहां की सड़क का नामकरण इनके नाम पर किया जाएगा। जहां सड़क नहीं होगी वहां सरकार सड़क निर्माण कराएगी। इतना ही नहीं, विधायक व सांसद के साथ मिलकर इन्हीं के द्वारा उसका शिलान्यास भी कराया जाएगा।

मेरिट लिस्ट में 58 छात्र, 112 छात्राएं
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट में कुल 170 छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया है जिसमें से 58 छात्र, जबकि 112 छात्राएं हैं। इन सभी को सर्टिफिकेट, टैबलेट और एक लाख रुपए नगद दिए गए। सीएम ने छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम के एस सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

इनकी भी हुई शुरुआत:
  • विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 का शुभारंभ 
  • 11 जनपदों के डायट में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, ऑडिटोरियम तथा टॉयलेट ब्लॉक का शिलान्यास
  • शैक्षणिक शोध संकलन 'शोध संगम' का विमोचन