Home Youth Junction Guruji Student Credit Card Scheme Children Able To Easily Take A Loan Of Up To 15 Lakhs For Higher Education

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: उच्च शिक्षा के लिए आसानी से बच्चे ले पाएंगे 15 लाख तक का लोन, जानें

गांव जंक्शन डेस्क, रांची Published by: Himanshu Mishra Updated Tue, 25 Jun 2024 10:19 AM IST
सार

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलना चाहिए।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लॉन्च
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लॉन्च - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झारंखड के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लॉन्च की है। इसके जरिए जिन विद्यार्थियों का चयन उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन हो चुका है, वे बैंक से 15 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकेंगे। सरकार द्वारा इस योजना के लिए जिन बैंकों के साथ इकरारनामा किया गया है, उनके द्वारा 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने इस योजना को लॉन्च किया। 

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलना चाहिए।

सीएम ने क्या कहा?
  • हमारा प्रयास है कि यहां के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग के साथ मेडिकल इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म और विधि जैसे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई में पैसे की तंगी बाधा नहीं बने। 
  • यहां से बड़े पैमाने पर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते हैं। ऐसे में हमें यह प्रयास करना होगा कि यहां के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कैंपस प्लेसमेंट की भी मजबूत व्यवस्था हो, ताकि यहां के विद्यार्थी अपने ही राज्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें। 
  • सरकार कस्बों, छोटे शहरों और प्रखंडों में कई नए कॉलेज खोलने जा रही है ताकि यहां के विद्यार्थियों को अपने घर के आसपास ही बेहतर और उच्च शिक्षा मिल सके।
  • जमशेदपुर में जनजातीय विश्वविद्यालय को शीघ्र क्रियाशील बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिए, कहा कि यह विश्वविद्यालय इस राज्य के लिए काफी मायने रखेगा। इससे यहां की जनजातीय भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में इस विश्वविद्यालय को शुरू करने को लेकर नियुक्ति समेत अन्य सभी प्रक्रियाओं को यथाशीघ्र पूरा करें।