Home Baat Pate Ki Kaam Ke Yantra Cleaning Of Barseem Became Easy Central Grassland And Fodder Research Institute Made Duffing Machine

बरसीम की सफाई हुई आसान : केंद्रीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान ने बनाई डफिंग मशीन

गांव जंक्शन डेस्क, झांसी Published by: Umashankar Mishra Updated Thu, 11 Jan 2024 01:57 PM IST
सार

केंद्रीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (ग्रासलैंड), झांसी के शोधकर्ताओं ने बरसीम की सफाई के लिए डफिंग मशीन बनाई है। मेक इन इंडिया मुहिम के तहत बनी इस मशीन से 20 मिनट में दस किलो बरसीम से खरपतवार साफ की जा सकती है। इसके साथ ही, बीज भी निकाला जा सकता है।

बरसीम
बरसीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्रीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (ग्रासलैंड), झांसी में बड़े पैमाने पर बरसीम की खेती की जाती है। इसके साथ ही, यहां से किसानों को बरसीम का बीज भी उपलब्ध कराया जाता है। अब तक बरसीम का बीज निकालने के दौरान बीज के साथ खरपतवार भी खेतों में पड़ जाती थी। इससे जहां बीज के अंकुरण में दिक्कत आती थी, तो दूसरी ओर अन्य घास उग जाने से बरसीम को नुकसान पहुंचता था। 

खरपतवार को अलग करती है मशीन 
इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्रीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (ग्रासलैंड) ने अपने यहां डफिंग मशीन तैयार की है। इस मशीन को इस प्रकार से विकसित किया गया है कि इसके एक बॉक्स में बरसीम डाली जाएगी और फिर मशीन बरसीम में शामिल खरपतवार को खुद ही अलग कर देगी। इसकी खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है।

छोटे-बड़े बीज को भी अलग करने में सहायक 
ग्रासलैंड में विकसित डफिंग मशीन कई तरह से लाभकारी है। मशीन छोटे-बड़े बीजों को खरपतवार से अलग कर बॉक्स में पहुंचा देती है। इसकी खास बात है कि मशीन की लागत किसान के पास उपलब्ध संसाधन पर निर्भर करती है। इसमें कई पार्ट घरेलू सामान से भी तैयार हो जाते हैं।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक 
केंद्रीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (ग्रासलैंड) के निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव बताते हैं, संस्थान के वैज्ञानिकों और टेक्नीशियन्स ने आधुनिक मशीन तैयार की है। इससे बरसीम का बीज और खरपतवार अलग करने में बहुत कम समय लगता है। किसान इसे अपने खेत पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।