Home Baat Pate Ki Kaam Ke Yantra Drones Will Also Save Crops From Animals Yogi Government Launches More Than 300 Drones

जानवरों से फसल भी बचाएगा ड्रोन: योगी सरकार ने 300 से ज्यादा ड्रोन उतारे, खाद और दवा छिड़काव में मिलेगी मदद

गांव जंक्शन डेस्क, नोएडा Published by: Himanshu Mishra Updated Thu, 25 Jan 2024 11:32 PM IST
सार

रिपोर्ट्स के अनुसार, विभिन्न जिलों में ड्रोन खरीदने वालों का चयन हो चुका है। संयुक्त निदेशक कृषि जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि ड्रोन की उपयोगिता को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। 
 

ड्रोन
ड्रोन - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए अलग-अलग जिलों में 300 ड्रोन उतार दिए हैं। अभी ये पायलट प्रोजेक्ट के तहत उतारे जा रहे हैं। अगर खाद और दवा छिड़काव के प्रयोग में ये सफल रहा तो इन ड्रोन का उपयोग अन्य कृषि कार्यो में भी किया जाएगा। यही नहीं, जानवरों से फसल बचाने में भी इससे मदद ली जाएगी। सरकार ने अगले साल से ड्रोन अनुदान का लक्ष्य भी दोगुना कर दिया है। 

इस साल मार्च तक प्रदेश में 82 और ड्रोन आ जाएंगे। अगले साल करीब 150 ड्रोन खरीदने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है। करीब दस लाख रुपये की कीमत वाले ड्रोन की खरीद पर एग्री जंक्शन का संचालन करने वाले कृषि स्नातक को पांच लाख और कृषक उत्पादन संगठन (FPO) को चार लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। इस साल 30 कृषि स्नातक और 52 एफपीओ को अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है। 

 
ड्रोन खरीदने वालों का चयन हुआ
रिपोर्ट्स के अनुसार, विभिन्न जिलों में ड्रोन खरीदने वालों का चयन हो चुका है। संयुक्त निदेशक कृषि जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि ड्रोन की उपयोगिता को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। 

 
विशेषज्ञों ने क्या कहा?
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, अभी ड्रोन से तरल पदार्थ यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है। भविष्य में चूरा (डस्ट) यूरिया, अन्य खादों और पोषक तत्वों का छिड़काव भी किया जा सकेगा। यही नहीं, अभी जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए रातभर किसानों को परेशान होना पड़ता है। किसान खेतों में दौड़ लगाते हैं। ड्रोन की मदद से जानवरों से फसलों को बचाया भी जा सकता है। ड्रोन में तेज ध्वनि वाला कोई सिस्टम लगाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। खेतों में कीट प्रबंधन, सिंचाई निगरानी, फसल स्वास्थ्य की निगरानी, पशुधन ट्रैकिंग आदि के काम में भी ड्रोन काफी मददगार साबित हो सकता है। 

ड्रोन की मदद से 15 से 20 मिनट में लगभग 2.5 एकड़ भूमि में कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव किया जा सकता है। इसमें दो तीन मजदूर की ही जरूरत पड़ती है। जिन खेतों में हाइटेंशन लाइन अथवा मोबाइल टॉवर आदि हैं, वहां इसका प्रयोग नहीं होता।