Home Baat Pate Ki Kaam Ke Yantra Force Motors To Shut The Tractor Business From 31 March

Farm Machinary: फोर्स मोटर्स ने किया ट्रैक्टर कारोबार से बाहर निकलने का फैसला, अब कोर सेगमेंट पर रहेगा फोकस

गांव जंक्शन डेस्क, नई दिल्ली Published by: shreya singh Updated Sat, 30 Mar 2024 02:39 PM IST
सार

ऑटोमेकर फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के अंत तक सभी ट्रैक्टर और संबंधित व्यवसायों से बाहर निकलने की घोषणा की है।

फोर्स मोटर्स ने किया ट्रैक्टर कारोबार से बाहर निकलने का फैसला
फोर्स मोटर्स ने किया ट्रैक्टर कारोबार से बाहर निकलने का फैसला - फोटो : सोशल मीडियो

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ऑटोमोटिव क्षेत्र की कंपनी फोर्स मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 23-2024 के अंत (31 मार्च) से कृषि ट्रैक्टर व्यवसाय और संबंधित परिचालन को बंद करने की घोषणा की है। कारोबार बंद करना कंपनी के प्रोडक्ट रेशनलाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने मुख्य सेगमेंट्स पर ध्यान केंद्रित करेगी। इनमें मोबिलिटी ट्रांसपोर्टेशन, लास्ट माइल मोबिलिटी और नागरिक एवं रक्षा अनुप्रयोगों के लिए विशेष वाहनों का निर्माण शामिल है। फोर्स मोटर्स ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी के कुल राजस्व में कृषि ट्रैक्टरों की बिक्री की हिस्सेदारी 3.66 फीसदी थी।

पुणे स्थित फोर्स मोटर्स ने यह फैसला अपने परिचालन को सुव्यवस्थित करने और संसाधनों का उपयोग अपने मुख्य खंडों को मजबूत करने के लिए लिया गया है। यह फैसला कंपनी के दीर्घकालिक लक्ष्य के अनुरूप एक रणनीतिक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।इसके जरिए, कंपनी का प्रयास अपनी परिचालन दक्षता को बेहतर बनाने पर रहेगा, ताकि उभरते ऑटोमोटिव परिदृश्य में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाया जा सके।

कृषि ट्रैक्टर बाजार से फोर्स मोटर्स की वापसी का पूरे उद्योग पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। एक प्रमुख प्लेयर के बाहर निकलने के साथ मौजूदा कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज होने और नए, बजट-अनुकूल एवं उन्नत तकनीक से लैस ट्रैक्टर मॉडल पेश करने का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद की जा रही है।

ट्रैक्टर व्यवसाय को बंद करने का निर्णय ऐसे समय पर आया है जब ट्रैक्टर की बिक्री भारी दबाव में है। भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कमजोरी का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2024 के लिए उद्योग में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री के अपने पूर्वानुमान में कटौती की थी।

कंपनी, जो अपने मल्टी-सीटर यात्री वाहनों के लिए जानी जाती है, भारत में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारों के लिए इंजन भी बनाती है।