Home Nayi Bayaar People Of This Village In Uttarakhand Took An Oath Neither Will They Take Drugs Nor Will They Allow Drug Addicts To Enter The Village

बदलाव: उत्तराखंड के इस गांव के लोगों ने खाई कसम, न नशा करेंगे और न नशेड़ियों को गांव में घुसने देंगे

गांव जंक्शन डेस्क, उधम सिंह नगर Published by: Himanshu Mishra Updated Mon, 23 Oct 2023 11:09 PM IST
सार

सभी ने सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए कहा कि ना तो नशा करेंगे और ना ही किसी को नशा करने देंगे।

नशे के खिलाफ उतरे ग्रामीण
नशे के खिलाफ उतरे ग्रामीण - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ये खबर थोड़ी हटकर है। दिल को सुकून देने वाली। एक तरफ जहां, लोग नशे में डूब रहे हैं वहीं उत्तराखंड के एक गांव के लोगों ने नशा न करने की कसम खा ली है। यही नहीं, ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया है कि वह खुद तो नशा करेंगे नहीं और किसी नशेड़ी को गांव में घुसने भी नहीं देंगे। 

ये गांव है उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर का पंजाबी बसघर गांव। यहां ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह की अगुवाई में एक बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने गांव में नशे के बढ़ते धंधे पर गहन चिंता जताई। कहा कि अवैध शराब और स्मैक के बढ़ते धंधे से युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। अनेक घर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वयं ही इसके खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कही।

चौकी प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा
सभी ने सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए कहा कि ना तो नशा करेंगे और ना ही किसी को नशा करने देंगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी को ज्ञापन सौंप कर नशे पर नकेल लगाने में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर करनैल सिंह, स्वर्ण सिंह, अमृतपाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह, पूरन सिंह, राजेंद्र सिंह, रेशम सिंह, जगदीश सिंह, बूटा सिंह आदि थे।